मखदुमपुर. मिश्रौलिया गांव स्थित नाला में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक बुजुर्ग गांव निवासी रामलखन यादव (69 वर्ष) बताया जाता है. इस बाबत शनिवार की सुबह परिजनों ने बताया कि वे शुक्रवार की शाम शौच करने के लिए नाला की तरफ गया था, पैर फिसलने से नाला में गिर गया और पानी में डूब गया. वहीं देर रात घर नहीं लौटने पर सुबह परिजनों ने नाला की तरफ देखा, तो बुजुर्ग का शव पानी में तैर रहा था. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें