जहानाबाद. बिहार के सीतामढ़ी में सदर अस्पताल में पद स्थापित एक जीएनएम आशीष शर्मा के द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में जहानाबाद सदर अस्पताल में एक शोकसभा का आयोजन कर पहले दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. उसके बाद शाम में जिले के जीएनएम ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च सदर अस्पताल से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए फिर सदर अस्पताल में आकर समाप्त हो गया. इस दौरान भक्तों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अत्यधिक काम के दबाव और गलत रोस्टर के कारण स्वास्थ्यकर्मी तनाव में ड्यूटी करते हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य प्रबंधन के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. इसी प्रकार की प्रताड़ना से तंग आकर सीतामढ़ी में आशीष शर्मा ने ड्यूटी के बाद अपने कमरे में जाकर आत्महत्याकर ली. इस मामले में उसकी जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की गयी. जीएनएम ने राज्य सरकार से और खासकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग में रोस्टर में सुधार करने प्रबंधन का दबाव और प्रताड़ना समाप्त करने तथा ड्यूटी के लिए सही रोस्टर तैयार करने की मांग की. कैंडल मार्च में मनीष कुमार सहित अन्य जीएनएम शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें