जहानाबाद नगर
. सीएस डॉ देवेंद्र प्रसाद द्वारा हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकियावां एवं खुदौरी स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में दोनों स्वास्थ्य संस्थान बंद पाया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुलासगंज को निर्देश दिया गया कि दोनों स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मी पर तत्काल पर कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को सूचित करें. साथ ही वहां पदस्थापित एएनएम, पैरामेडिक्स कर्मी एवं अन्य को इस संबंध में स्पष्टीकरण भी किया जाये. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में एक्स-रे रूम, जनरल पैथोलॉजी, आरटीपीसीआर लैब का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि निर्बाध रूप से जांच एवं एक्स-रे की सुविधा चलता रहे, जिससे आमजनों को जांच की सुविधा में कठिनाई उत्पन्न न हो. यह निरीक्षण के समय में आलोक कुमार जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है