Jehanabad : विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा अरवल जिला : दीपक

विकसित भारत संकल्प सभा के ऐतिहासिक अवसर पर अरवल विधानसभा के बहेलियाबिगहा में एक विशाल जनसमूह ने भाग लेकर एक नये युग की शुरुआत का संदेश आम लोगों तक दिया गया.

By MINTU KUMAR | June 22, 2025 11:06 PM
feature

अरवल. विकसित भारत संकल्प सभा के ऐतिहासिक अवसर पर अरवल विधानसभा के बहेलियाबिगहा में एक विशाल जनसमूह ने भाग लेकर एक नये युग की शुरुआत का संदेश आम लोगों तक दिया गया. इस मौके पर भाजपा नेता दीपक शर्मा ने अपने विचारों और स्पष्ट विजन से लोगों को न सिर्फ प्रेरित किया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी की भावना से भी जोड़ा. उन्होंने कहा कि यह सभा केवल भाषणों या औपचारिकताओं तक सीमित नहीं थी, बल्कि यह एक जन-जन की आकांक्षाओं का मंच थी, जहां गांव से लेकर शहर तक, किसान से लेकर युवा तक, हर तबके के लोग अपने सपनों को साकार होते देखने के लिए इकट्ठा हुए थे. दीपक शर्मा ने कहा कि अरवल अब विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा, न सिर्फ सड़कों और बिजली की बात होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, युवा रोजगार और आधुनिक कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाये जायेंगे. सभा में मौजूद जनता ने भारी जोश और उत्साह के साथ विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत जैसे नारों से पूरा माहौल गूंजा दिया. यह स्पष्ट था कि अरवल की जनता अब परिवर्तन चाहती है- एक ऐसा परिवर्तन जो उनके जीवन में स्थायी सुधार लाएं. सभा के दौरान क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और समाज के अलग-अलग वर्गों ने अपने विचार साझा किया और एकजुट होकर के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया. यह आयोजन न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि यह लोकतंत्र के उस जीवंत पक्ष को दर्शाता है जहां लोग केवल दर्शक नहीं, बल्कि बदलाव के भागीदार बनते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, अनुभव और जमीनी जुड़ाव ने इस सभा को एक विकास पर्व बना दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version