जहानाबाद नगर. विभागीय आदेश की अवहेलना करने वाले कई शिक्षकों से बीइओ द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बदहर के शिक्षिका विमला कुमारी पांडेय तथा प्रतिमा कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि दोनों शिक्षिका का प्रतिनियोजन 15 मई को रद्द किया गया था, परंतु 21 मई तक दोनों नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बदहर में योगदान नहीं किया था. यह कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्यहीनता, मनमानेपन, सवेच्छाचारिता एवं विभागीय आदेश की अवहेलना का द्योतक है. ऐसे में 24 घंटे के अंदर मूल विद्यालय में योगदान करने तथा इस संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. वहीं इंटरस्तरीय विद्यालय कैसरबाग खैरा के पुस्तकालयाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. 17 मई को वह विद्यालय देर से पहुंचे थे. विद्यालय संचालक द्वारा जब उनसे इस संबंध में पूछा गया, तब वह संचालक के साथ नियमों के प्रतिकूल व्यवहार किया था. इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं प्राथमिक विद्यालय मिल्की के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन के आधार पर विद्यालय एक शिक्षकीय रहने के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरमा के शिक्षक मो शाहिद का प्रतिनियोजन किया गया था. अब जबकि विद्यालय की शिक्षिका अरशी बानो का मातृत्व अवकाश से वापस आने एवं टीआरई- 3 में दो शिक्षकों का विद्यालय में योगदान देने के कारण उनके प्रतिनियोजन को रद्द किया गया है. साथ ही उन्हें अपने मूल विद्यालय में योगदान करने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें