जहानाबाद
. शहर में चोर गिरोह लगातार बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर में चोरों ने एक बंद घरों को अपना निशाना बनाया और 20 हजार नकद समेत लाखों के आभूषण एवं कीमती सामान गायब कर दी. इस संदर्भ में गांधीनगर के रहने वाले सौरभ कुमार ने नगर थाने में चोरी की शिकायत दी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह पटना में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं.
पत्नी एवं बच्चा पढ़ाई करने के उद्देश्य से गांधीनगर स्थित अपने मकान में रहती है. गर्मी का छुट्टी होने के कारण पत्नी व बच्चा ननिहाल स्थित घर चली गयी थी. इसी बीच शनिवार सुबह सौरव के बड़े भाई ने देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और ताला टूटा हुआ है. इसके बाद बड़े भाई ने सौरव को फोन कर जानकारी दी तो पता चला कि वह घर में नहीं है और उनका दरवाजा खुला हुआ है. बड़े भाई घर में प्रवेश कर जब देखा तो वह आवक रह गए घर में रखे गोदरेज ट्रक पेटी बक्सा सभी खुला पड़ा था और गोदरेज में रखें सोने का चेन, अंगूठी, झुमका, टीका, चांदी का पायल, 20000 नकद समेत करीब चार लाख रुपए की संपत्ति गायब थे. घर में चोरी की जानकारी तत्काल गृह स्वामी के भाई ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया.
पुलिस के पहुंचने पर जब घर की जांच पड़ताल की गयी, तो देखा गया कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. आलमारी और संदूक के लॉकर टूटे हुए थे. घर से सोने-चांदी के गहनों के साथ कांसा और पीतल के कीमती बर्तन गायब थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घर की जांच की. आस-पड़ोस में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है मुहल्ले मैं चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में आतंक का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांधी नगर में पहले भी इस प्रकार की चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों में डर और नाराजगी दोनों है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है