जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के नदौल स्टेशन पर एक यात्री के साथ मारपीट की घटना हुई. इस घटना में यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल यात्री का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायल यात्री चक बैरिया, पटना निवासी सम्मी कुणाल सिंह है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन में एक आम के पेड़ को लेकर हुई कहासुनी मैं मारपीट की घटना हुई है. घायल युवक सम्मी कुणाल सिंह किसी पैसेंजर ट्रेन से अपने ननिहाल गया जा रहा था. उसी दौरान ट्रेन में एक अन्य व्यक्ति एक बड़ा आम का पेड़ लेकर चढ़ गया. आम के पेड़ को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि नादौल स्टेशन पहुंचते ही उस व्यक्ति ने अपने 6-7 साथियों को बुला लिया. स्टेशन पर ही भीड़ के बीच उन लोगों ने युवक पर लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सिर फट गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में घायल युवक का इलाज कराया गया. रेल पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें