जहानाबाद सदर. जिले में कांग्रेस की भू-संपदा की छानबीन के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भू-संपदा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, जमाल अहमद भल्लु, संजय कुमार भारती जिला अतिथि गृह में एक समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर ने की. बैठक में उपस्थित कांग्रेसियों ने कहा कि जिले के घोसी प्रखंड के बाजार में कांग्रेस का 14 डिसमिल जमीन वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है. इससे संबंधित एक कागजात भी दिखाया गया. स्थानीय स्तर पर जिला एवं प्रखंड कांग्रेस द्वारा उक्त जमीन को कब्जे में लेने के लिए कई बार प्रयास किया गया. कुछ वर्षों तक उक्त परिसर में झंडोत्तोलन भी किया गया लेकिन कुछ स्थानीय दबंग व्यक्तियों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है. कुछ अवैध रूप से मकान भी बना लिया गया है. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को भी हमलोग अवगत कराते रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ने आश्वस्त किया है कि इस जमीन को कब्जा से मुक्त कराने के लिए हमलोग प्रयास करेंगे. इसके लिए जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष इस्त्याक आजम के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. बैठक में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सह भू-संपदा के जिला सदस्य हरिनारायण द्विवेदी, कन्हाई शर्मा, प्रेम कुमार, अशोक कुमार प्रियदर्शी, मनोज कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें