जहानाबाद सदर
. मुजफ्फरपुर की दुष्कर्म पीड़ित छात्रा की मौत के जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस्तीफा दो, स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधी को सजा दो, पीड़िता को न्याय दो, उक्त मांग के आलोक में राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले तथा अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के संयुक्त बैनर से जहानाबाद में माले कार्यालय से जुलूस निकालकर स्टेशन परिसर में विरोध सभा आयोजित की गयी. मार्च एवं विरोध सभा का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह एवं एपवा जिला सचिव रेणु देवी कर रही थी. प्रमुख नेताओं में भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य प्रभात कुमार, बीतन मांझी, मुकेश पासवान, उद्देश्य पासवान, अवधेश पंडित, दीपक चंद्रवंशी, राम पासवान एवं महेंद्री देवी थी. माले नेताओं ने कहा कि 10 वर्षीय पीड़िता दलित लड़की की इलाज के अभाव में हुई मौत के जिम्मेवार भाजपा जदयू सरकार शर्म करो.
प्रदर्शनकारी मार्च करते हुए स्टेशन परिसर पहुंचे जहां मार्च विरोध सभा में परिवर्तित हो गया, जिसे अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की नेत्री रेणु देवी तथा भाकपा माले जिला सचिव रामाधार सिंह संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है