करपी. बेलखरी गांव में इन दिनों भक्ति की बयार बह रही है. शंकर भगवान की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन श्रीश्री 1008 स्वामी राम प्रपन्नाचार्य महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के संबंध में कहा कि यह अत्यंत फलदाई है. श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से लोक परलोक तक सुधर जाते हैं. जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान को पुकारता है भगवान उसकी सुनते हैं. इन्होंने महाभारत में द्रोपदी के चीर हरण के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि भरी हुई सभा में जब द्रौपदी को लगा कि मुझे न्याय नहीं मिलेगा तब उसने भगवान श्री कृष्ण को याद किया. भगवान श्री कृष्ण पुकार सुनते ही पहुंच गए और द्रौपदी की लाज की रक्षा की. श्री कृष्ण भक्तों पर दया करते हैं. इसी प्रकार भगवान भोलेनाथ औघड़ दानी हैं जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की आराधना करता है उनकी पुकार भगवान सुनते हैं. इन्होंने पार्वती जी को अमर कथा सुनाई थी. इस प्रसंग का इन्होंने विस्तार से उल्लेख किया. स्वामी जी ने राजा परीक्षित की प्रसंग विस्तार से सुनाई. लोगों से आग्रह किया कि श्रीमद् भागवत कथा पूरी तन्मयता के साथ सुने. इससे जो पुण्य फल की प्राप्ति होती है वह दुर्लभ है. इतना ही नहीं सभी तीर्थ का फल श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से प्राप्त होता है. आयोजन समिति के रामशेखर मुकेश कुमार, अंजनी शर्मा, बबन शर्मा, गौरव कुमार, सौरभ कुमार, विपिन कुमार तथा सुरेश शर्मा के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा गया. गुरुवार को गांव में महावीर जी एवं शंकर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस आयोजन में स्वामी जी के अतिरिक्त स्वामी हरेरामाचार्य जी भी उपस्थित रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें