घोसी
. कोर्रा गांव में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा में शामिल करीब 24 महिलाओं व पुरुषों को मधुमक्खियों ने काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. कलशयात्रा में मधुमक्खियों के हमला के कारण भगदड़ मच गयी. मधुमक्खियों के हमला से कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे जिससे कलशयात्रा में भगदड़ का माहौल कायम हो गया. मधुमक्खियों के काटने से कोर्रा गांव के संजु देवी, अनीश कुमार, कुमार शम्भू शरण, उषा देवी, सोना कुमार, नरेश शर्मा एवं अरवल जिले के उमैराबाद के रहने वाले दंपती अनिल दास एवं गुड़िया देवी समेत करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं को मधुमक्खियों ने काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जैसे ही सुमेरा गांव के समीप बरगद के पेड़ के समीप पहुंचे कि अचानक मधुमक्खियों ने महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया जिससे कलशयात्रा में शामिल लोग इधर से उधर भागने लगे फिर भी मधुमक्खियों ने दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को जख्मी कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस के चालक ने गाड़ी लेकर मौके पर सुमेरा गांव पहुंच कर मधुमक्खियों द्वारा काटे गये श्रद्धालुओं को इलाज कराने के लिए घोसी और जहानाबाद ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है