जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आइसीडीएस तथा महिला विकास निगम से संबंधित कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला विकास निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान एफआरसी (फूड रेशन कार्ड) पोर्टल पर लाभार्थियों के आधार नम्बर एवं फोटो मिलान की स्थिति की प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई. जिन प्रखंडों में लाभार्थियों की जानकारी का आधार से मिलान नहीं हो सका, वहां संबंधित महिला पर्यवेक्षिकाओं के विरुद्ध दायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये गये. कुछ पर्यवेक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि आधार नंबर सही होने के बावजूद पोर्टल पर फोटो मिलान नहीं हो पाने से इंट्री नहीं हो पा रही है. डीएम ने निर्देशित किया कि ऐसे लाभार्थियों को संबंधित प्रखंड के आधार केंद्र पर ले जाकर डाटा का यथाशीघ्र सुधार कराया जाए. समीक्षा के क्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित कर कार्यों की स्थिति की समीक्षा करें तथा उसका विवरण (प्रोसिडिंग) कार्यालय को उपलब्ध कराएं.
संबंधित खबर
और खबरें