Jehanabad : एप्रोच रोड के अभाव में तीन करोड़ रुपये की लागत से बना पुल बेकार

एसएस काॅलेज अलगना मोड़ पथ पर दरधा नदी में तीन करोड़ की लागत से पुल का निर्माण तो कराया गया लेकिन अप्रोच पथ नहीं बनने से पुल का उपयोग नहीं हो रहा है. पुल का निर्माण 2024 में ही पूरा करा लिया गया है

By MINTU KUMAR | May 16, 2025 10:59 PM
an image

जहानाबाद नगर. एसएस काॅलेज अलगना मोड़ पथ पर दरधा नदी में तीन करोड़ की लागत से पुल का निर्माण तो कराया गया लेकिन अप्रोच पथ नहीं बनने से पुल का उपयोग नहीं हो रहा है. पुल का निर्माण 2024 में ही पूरा करा लिया गया है लेकिन अप्रोच पथ निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण यह पुल शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. विभाग द्वारा पुल निर्माण के दौरान यह सुनिश्चित नहीं कराया गया कि पुल निर्माण के बाद एप्रोच पथ कैसे बनेगा. ऐसे में पुल तो बन गया लेकिन अप्रोच पथ के लिए जमीन उपलब्ध नहीं रहने से अब तक अप्रोच पथ का निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण लोग अब भी पुराने जर्जर पुल से आवागमन करने को विवश हैं. दरधा नदी में इस पुल का निर्माण यातायात को सुगम बनाने तथा शहर में उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया गया था. पुल का निर्माण कार्य तो पूरा करा लिया गया लेकिन एप्रोच पथ निर्माण में बाधा उत्पन्न होने लगी. पुल के एक तरफ निजी जमीन होने के कारण अप्रोच पथ का निर्माण नहीं हो रहा है. बार-बार जमीन मापी कराने के लिए तिथि निर्धारित किया जा रहा है लेकिन न तो जमीन की मापी हो रही है और न ही अप्रोच पथ बन रहा है. ऐसे में यह पुल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. जर्जर पुल से हो रहा आवागमन : एसएस कॉलेज अलगना मोड़ पथ पर जिस स्थान पर पुल का निर्माण कराया गया है. वहीं पास में पूर्व से भी एक पुल बना हुआ है जो कि जर्जर स्थिति में है. पुल की ऊंचाई कम रहने के कारण बरसात के दिनों में दरधा नदी का पानी पुल पर चढ़ जाता है जिससे आवागमन बाधित हो जाता है. इसे देखते हुए नये पुल का निर्माण कराया गया. पुल का निर्माण तो हो गया लेकिन अप्रोच पथ के अभाव में उसका उपयोग नहीं हो रहा है. ऐसे में अब भी पुराने जर्जर पुल से ही आवागमन हो रहा है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों का परिचालन उक्त जर्जर पुल से ही हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version