काको. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों, वारंटियों तथा शराबियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पाली थाने के पुलिस ने अलग-अलग गांवों से भिन्न-भिन्न मामले के आरोपित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि फिरोजी गांव में छापेमारी कर शुकलू मियां, जगन सपेरा तथा सिक्कू मियां तथा बरावां गांव से उज्ज्वल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सभी लोगों पर न्यायालय से नंनबेलेबल वारंट निर्गत था. वहीं कोसियावां गांव में छापेमारी कर हिपु विंद, राजकिशोर विंद, मोहन विंद तथा सिरजू विंद को शाराब के नशे मे हंगामा मचाते पकड़ा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें