जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के धुरी बिगहा में घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से बार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति अखिलेश कुमार का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में कराया गया एवं गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर बड़े भाई अखिलेश कुमार एवं छोटे भाई सत्येंद्र कुमार के बीच तू तू मैं मैं हुई. गाली गलौज के बाद बात बढ़ने पर छोटे भाई सत्येंद्र घर से चाकू लाकर बड़े भाई पर हमला बोल दिया जिससे अखिलेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी व्यक्ति के पत्नी बेबी देवी ने बताया है कि मेरे ससुर पहले हमारे तरफ रहते थे लेकिन इधर कुछ दिनों से छोटे भाई की तरफ रहने लगे लेकिन हमारे पति के तरफ से कोई आपत्ति नहीं था. देवर सत्येंद्र कुमार मंगलवार को मेरे पति के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करना शुरू कर दिया. कल्पा थाने की पुलिस ने बताया है कि आपसी विवाद को लेकर भाई ने भाई को चाकू मार दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें