जहानाबाद सदर.
इंडिया गठबंधन जिला शाखा की बैठक राजद कार्यालय में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर ने की. बैठक में जिले भर से गठबंधन दल के प्रत्येक दल से प्रखंड व नगर कमेटी से चयनित प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के लिए विचारणीय विषय दो थे, जिलास्तरीय व प्रखंडस्तरीय संयुक्त समन्वय समिति का गठन करना तथा मजदूर संगठन के आह्वान पर चार श्रम कोड कानून के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करना. दोनों विषयों पर उपस्थित प्रतिनिधियों के बीच विस्तार से चर्चा का आदान-प्रदान हुआ व अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच गया. सर्व समिति से जिलास्तरीय 12 सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसमें राजद से महेश ठाकुर व परमहंस राय, भाकपा माले से रामाधार सिंह व श्रीनिवास शर्मा, सीपीआइएम से जगदीश प्रसाद एवं दिनेश प्रसाद, सीपीआइ से सुरेश प्रसाद एवं अंबिका प्रसाद, कांग्रेस पार्टी से मो इम्तियाज आलम व राम प्रवेश ठाकुर, वीआइपी पार्टी से परशुराम बिंद एवं श्रवण कुमार हैं.
12 सदस्यों के बीच से राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर को सर्व समिति से समन्वय समिति का संयोजक चुना गया. इसी तर्ज पर सातों प्रखंड में प्रखंडों से तथा नगर इकाई से प्रत्येक पार्टी से दो-दो सदस्यों को लेकर प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति का गठन 25 मई तक संबंधित प्रखंड के सभी पार्टियों के सचिव अध्यक्ष अपने में समन्वय बैठाकर बैठक करते हुए समिति का गठन करेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से और भी प्रस्ताव पारित हुए. मजदूरों के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल जिसकी तिथि 20 मई से बढ़ाकर 9 जुलाई की गई है, को सामूहिक रूप से व्यापक प्रचार और इसे सफल करने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है