Jehanabad : मारपीट के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
शकुराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर मारपीट के चार आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मीरगंज गांव में छापेमारी कर रितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
By MINTU KUMAR | June 11, 2025 11:06 PM
रतनी. शकुराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर मारपीट के चार आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मीरगंज गांव में छापेमारी कर रितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इब्राहिमपुर गांव में छापेमारी का रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पंडितपुर गांव में छापेमारी के दौरान राजेंद्र यादव व धनंजय यादव को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जिनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, वसूला जुर्माना
घोसी. एसपी के निर्देश पर घोसी थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बुधवार की शाम नगर पंचायत बाजार में सघन वाहन जांच किया गया. सघन वाहन जांच नगर पंचायत घोसी अन्तर्गत गोपालगंज बाजार स्थित आम्बेडकर चौक के समीप किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि सघन वाहन जांच के दौरान 10 दो पहिया वाहन को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त किये गये वाहन के कागजात कि जांच किया जा रहा है. अगर हेमलेट पहने हुए नहीं रहने पर फाइन कर छोड़ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .