जहानाबाद. काको पाली थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव के निकट पुराने विवाद को लेकर हुए मारपीट में वार्ड सदस्य सहित एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. गांव का धर्मवीर कुमार अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर परीक्षा दिलाने के लिए एसएन कॉलेज जहानाबाद जा रहा था. गांव से निकल ही था कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घेर कर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. धर्मवीर का कहना है कि उसके सिर पर पसूली से बार किया गया है. इस घटना की सूचना उसने मोबाइल फोन से अपने घर के लोगों को दी जिसके बाद उसकी मां फुलमतिया देवी वार्ड सदस्य भाई सुधीर राम और एक अन्य भाई अरुण राम वहां पहुंच गये. इसके बाद उन लोगों ने इन तीनों लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वार्ड सदस्य का कहना है कि आरोपी इस गांव का है जिससे पहले से उन लोगों का विवाद चल रहा है. वे लोग अक्सर गाड़ी गलौज करते हैं और मारपीट की धमकी देते हैं. इसे लेकर वह पूर्व में भी थाने में आवेदन दे चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें