अरवल. सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर सड़क दुर्घटनाओं में कुल चार लोग जख्मी हो गये. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसादी इंग्लिश बाजार की है जहां एनएच 139 पर ट्रक और टेंपो की सीधी टक्कर में टेंपो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान 30 वर्षीय सुदामाऔर 35 वर्षीय विकास कुमार दोनों अमीरबिगहा के निवासी बताया जा रहे हैं. वहीं दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के अहियापुर एनएच 139 पर घटी, जहां दो ट्रक की टक्कर में उसके चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें