मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वंशराजबिगहा गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति गांव निवासी कैलाश यादव बताये जाते हैं. मंगलवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पूर्व में वंशराजबिगहा गांव में कैलाश यादव एवं पवन कुमार के घर छापेमारी की गई थी जिसमें एक देसी कट्टा बरामद हुआ था जिसमें पवन कुमार को पुलिस एक दिन पूर्व गिरफ्तार कर लिया था. उसी में फरार चल रहा कैलाश यादव की गिरफ्तारी वंशराजबिगहा से कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें