Jehanabad : गायत्री परिवार ने की सूर्य मंदिर तालाब की सफाई

रविवार को गंगा सप्तमी के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा आज निर्मल गंगा अभियान के तहत काको सूर्य मंदिर तालाब के तटों पर स्वच्छता एवं जनजागरण का कार्यक्रम चलाया गया एवं तटों की सफाई भी की गयी.

By MINTU KUMAR | May 4, 2025 10:25 PM
an image

काको

. रविवार को गंगा सप्तमी के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा आज निर्मल गंगा अभियान के तहत काको सूर्य मंदिर तालाब के तटों पर स्वच्छता एवं जनजागरण का कार्यक्रम चलाया गया एवं तटों की सफाई भी की गयी. साथ ही वहां उपस्थित लोगों से निवेदन किया गया कि तालाब में किसी प्रकार का कूड़ा-कचरा न फेंके एवं तालाब को साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें क्योंकि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है.

वहीं दूसरी ओर गायत्री परिवार के द्वारा साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के बड़की मुरारी गांव में सुरेश कुमार के निजी जमीन पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया. इस अवसर पर सुरेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है. इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है.

पौधारोपण समय की मांग है. समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कम से कम प्रत्येक वर्ष 10 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचनदेव कुमार, व्यवस्थापक कौशल कुमार, सहायक ट्रस्टी श्यामनारायण कुमार, शिशुपाल कुमार, शंकर कुमार, नीतीश कुमार, भारती जी, विनोद कुमार, संटू कुमार, अंशु कुमार, रजनीश कुमार, कृष्ण कुमार, दिलीप कुमार, सौरव कुमार, दिलखुश कुमार, गौतम कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version