रतनी
. शकुराबाद थाना क्षेत्र के प्रिजपुरा गांव के समीप मोरहर नदी में सरकारी दवाएं फेंकी हुई मिलीं. हालांकि नदी में पानी रहने के कारण सभी दवाई भींग गयी. कुछ ग्रामीण की जब नजर सरकारी दवाई पर गई तब इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी गयी. अन्य ग्रामीण भी नदी के पास पहुंचे तो देखा कि ओआरएस जो कि अभी एक्सपायर भी नहीं हुई है, वह भी दवा फेंका हुआ था. वहीं फोलिक एसिड भारी पैमाने पर फेंका हुआ था. हालांकि ग्रामीणों द्वारा अस्पताल कर्मी को सूचना दिया गया. इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि मोरहर नदी में भारी पैमाने पर सरकारी दवाई फेंकी हुई है. मैंने उस दवा का जांच करवाया लेकिन जिस बैच की दवा वहां फेंकी गई थी उस बैच की दवा मेरे अस्पताल में आई ही नहीं है. यह दवा कहां से आया और कैसे आया, यह अबूझ पहेली बना हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि यह दोनों दवा आंगनबाड़ी केंद्र व सरकारी विद्यालय में भी सप्लाई की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है