जहानाबाद नगर. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, 2011 के अंतर्गत उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं के सफल कार्यान्वयन एवं प्रदर्शन के आधार पर माह जून, 2025 के लिए जारी राज्य स्तरीय रैंकिंग में जहानाबाद जिला को 100 में से 89.994 अंक प्राप्त करते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इस उपलब्धि को भागलपुर जिला के साथ संयुक्त रूप से साझा किया गया है. डीएम अलंकृता पाण्डेय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आरटीपीएस सेवाओं से संबंधित कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों पुलिस अधीक्षक, नोडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, आइटी मैनेजर, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, आइटी सहायक, कार्यपालक सहायक एवं संबंधित तकनीकी टीम को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया है. उन्होंने यह भी अपील की कि सभी पदाधिकारी इसी सेवा भावना एवं समर्पण के साथ कार्य करते हुए आगामी महीनों में भी जिले की रैंकिंग को शीर्ष पर बनाए रखें. आइटी प्रबंधक कृष्ण कुमार साहनी ने बताया कि आरटीपीएस अधिनियम के अंतर्गत आम नागरिकों को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए आवेदन जैसी मूलभूत सेवाएं निर्धारित समय-सीमा में प्रदान की जाती हैं. ये सेवाएं जिला, अनुमंडल, प्रखंड तथा पंचायत स्तर तक सुलभ रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं. आरटीपीएस के नोडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि यह सफलता जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं समन्वित टीम वर्क का प्रतिफल है. आइटी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की सतत निगरानी के तहत यह सुनिश्चित किया गया कि सभी सेवाएं समयबद्ध, पारदर्शी एवं नागरिक हितैषी ढंग से क्रियान्वित हों. यह रैंकिंग न केवल आरटीपीएस सेवा वितरण की दक्षता को दर्शाती है, बल्कि जहानाबाद जिला प्रशासन की नागरिकों के प्रति उत्तरदायित्वपूर्ण, संवेदनशील एवं नवाचार-समर्थ प्रशासनिक शैली का भी प्रमाण है.
संबंधित खबर
और खबरें