Jehanabad : आइजी ने की महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा, दिया निर्देश

मगध रेंज के आइजी छत्रनील सिंह द्वारा शुक्रवार को जिले से संबंधित महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा की गयी. मगध रेंज गया में हुई समीक्षा बैठक में जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एवं एसडीपीओ राजीव कुमार, संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष रेणु कुमारी समेत महत्वपूर्ण कांडों के अनुसंधान से जुड़े कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

By MINTU KUMAR | May 16, 2025 11:12 PM
an image

जहानाबाद

. मगध रेंज के आइजी छत्रनील सिंह द्वारा शुक्रवार को जिले से संबंधित महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा की गयी. मगध रेंज गया में हुई समीक्षा बैठक में जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एवं एसडीपीओ राजीव कुमार, संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष रेणु कुमारी समेत महत्वपूर्ण कांडों के अनुसंधान से जुड़े कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. समीक्षा बैठक के दौरान आईजी ने पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में साइबर घटनाओं से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा की गई एवं पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में विधि- व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाए रखने एवं मुख्यालय से मिले निर्देश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की. आईजी ने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, पंजी को अपडेट रखने का निर्देश दिया. मुख्यालय से पुलिस कार्यालय को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने की भी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version