Jehanabad : पारिवारिक कलह में युवक ने फंदे पर लटक कर दी जान

किंजर थाना क्षेत्र के नगला गांव निवासी 35 वर्षीय असगर अंसारी पिता महरूम सत्तार अंसारी ने पारिवारिक कलह के कारण गुरुवार की रात अपने निवास स्थान पर फंदे से लटक कर जान दे दी.

By MINTU KUMAR | May 9, 2025 11:36 PM
an image

किंजर

. किंजर थाना क्षेत्र के नगला गांव निवासी 35 वर्षीय असगर अंसारी पिता महरूम सत्तार अंसारी ने पारिवारिक कलह के कारण गुरुवार की रात अपने निवास स्थान पर फंदे से लटक कर जान दे दी. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था. पत्नी मामला को शांत करने के उद्देश्य से घर के बगल में जाकर बैठ गयी. इधर, पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. जब 10 बजे रात में पत्नी ने कमरे का दरवाजा खुलवाना चाहा, तो पति के द्वारा कमरे के अंदर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी, तो पत्नी ने पड़ोसियों को बुलवाकर दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि पंखे से उसका पति झूल रहा है. आनन-फानन में परिजनों ने किंजर सरकारी अस्पताल ले आया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल ले गये, वहां के चिकित्सकों ने भी युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं सदर अस्पताल द्वारा किंजर थाना को सूचना दी गयी, जिसके बाद किंजर पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक का अंत्यपरीक्षण कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में किंजर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बतलाया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद युवक ने गुस्से में यह कदम उठाया है. मृतक युवक किंजर थाना मोड़ के समीप टायर पंचर का दुकान चलाता था. समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version