Jehanabad : व्यापार के नाम पर डरने वाला देश नहीं है भारत : तेजस्वी

बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को जहानाबाद में कहा कि अमेरिका कौन होता है सीजफायर करने वाला. अमेरिका व्यापार के नाम पर भारत को डरा नहीं सकता. भारत डरने वाला देश नहीं है.

By MINTU KUMAR | May 14, 2025 11:19 PM
an image

जहानाबाद. बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को जहानाबाद में कहा कि अमेरिका कौन होता है सीजफायर करने वाला. अमेरिका व्यापार के नाम पर भारत को डरा नहीं सकता. भारत डरने वाला देश नहीं है. हमें भारतीय सेना पर नाज है. सेना को मौका मिले तो वह दुनिया के नशे से पाकिस्तान को मिटा सकती है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में पहली बार टूरिस्ट पर हमला हुआ, हमारी सेना को बदला लेना आता है. आतंकवाद को जड़ से मिटाने में भारतीय सेना सक्षम है. यह निर्णय भारत सरकार को लेना है. पहलगाव हमले के बाद इस मुद्दे पर हमने पहले ही देश के निर्णय के साथ खड़ा रहने की बात कही थी. उन्होंने कहा की सेना का बलिदान सर्वोपरि है और इस बलिदान में बिहार के जवान सबसे आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए हैं. इससे पहले भी देश पर कुर्बान होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने गये थे. जहानाबाद के लोदीपुर में आइटीबीपी के जवान सौरव कुमार के निधन पर तेजस्वी यादव शोक जताने और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आये थे. उनका निधन बीमारी के कारण हो गया था. उन्होंने कहा कि सौरभ एक गरीब परिवार से आते थे. राष्ट्रीय जनता दल अपने पार्टी फंड से उनके परिवार को मदद करेगी. उन्होंने सौरभ के घर में जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित की. इस विशेष सत्र में सभी दल के लोग पूरे देश की ओर से सेना को धन्यवाद अर्पित करना चाहते हैं. इसके बाद तेजस्वी यादव जिले के टिमलपुर गांव में जाकर जिले के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी साधुशरण यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें इस दुख की घड़ी में साथ रहने का भरोसा दिलाया. कुछ दिन पहले जिले के स्वतंत्रता सेनानी साधुशरण यादव का निधन हो गया था. तेजस्वी यादव के साथ सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव और स्थानीय विधायक सुधा यादव सहित पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं राजद नेता और सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल यादव ने बुधवार की शाम जवान के घर पर जाकर पार्टी की ओर से उनके परिजनों के मदद के लिए दी गयी. दो लाख की राशि जवान के मां को सुपुर्द किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version