जहानाबाद सदर. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का भव्य स्वागत किया गया. यह स्वागत जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा के नेतृत्व में बाइपास पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से नेताओं का अभिनंदन किया. संजय झा एवं उमेश कुशवाहा गया में आयोजित जदयू मीडिया सेल के दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए यात्रा पर थे, उसी क्रम में जिले में उनके आगमन को उत्सव के रूप में मनाया गया. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया. कार्यकर्ताओं के सम्मान में कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि जदयू का संगठन बिहार की आत्मा है और कार्यकर्ता इसकी ऊर्जा. जहानाबाद की भूमि ने हमेशा संगठन को मजबूती दी है. हम सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान और मेहनत को प्रणाम करते हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि, बिहार के विकास और सामाजिक न्याय की लड़ाई में जदयू का योगदान अविस्मरणीय है. जहानाबाद के कार्यकर्ताओं ने बार-बार यह साबित किया है कि वे पार्टी के लिए समर्पित और सजग हैं. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजू सिंह, जदयू नेता जय प्रकाश चंद्रवंशी, निरंजन केशव प्रिंस, प्रो सुशील सिंहा, जिला उपाध्यक्ष राजू पटेल, ंकज कुमार राकेश, राजदेव प्रसाद, मुरारी यादव, चंदन कुमार शर्मा समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें