काको. पाली थाना क्षेत्र के पाली गांव में गुरुवार रात्रि ससुराल आये एक व्यक्ति की विषपान से मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा गांव निवासी रिजवान कुरैशी गुरुवार को अपने ससुराल पाली में आया था जहां किसी बात को लेकर उनका मामूली झगड़ा उनकी पत्नी के साथ हो गया जिसके बाद उसने गुस्से में आकर जहर खा लिया. जैसे ही इसकी जानकारी पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों को लगी, उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें