जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के वभना में दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पटना जिले के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगनपुर की रहने वाली विवाहित चांदनी देवी ने नगर थाने में पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत में कहा है कि उनकी शादी वर्ष 2018 में वभना के रहने वाले रंधीर पासवान के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के एक वर्ष तक पति-पत्नी के दांपत्य जीवन से एक पुत्री का जन्म हुआ. शिकायतकर्ता ने बताया है कि पुत्री के जन्म के बाद से आये दिन ससुराल पक्ष के लोग लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे लेकिन मैं काफी बर्दाश्त करती रही. सूचक ने पुलिस को बताया है कि 10 जून को मेरे पति रंधीर पासवान, सास सुशीला देवी एवं ममता देवी, नवल पासवान जो घोसी थाना क्षेत्र के जमालपुर के रहने वाले हैं, उनके साथ कई नामजद मिलकर पांच लाख दहेज के रूप में मांग करने लगे व जान मारने की नीयत से मेरे पति रॉड से सिर पर प्रहार किया जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गयी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग मेरे माता-पिता को भी जान मारने की धमकी देते हैं. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें