Jehanabad : किंजर में दो कट्टे के साथ एक गिरफ्तार

बकरीद को लेकर किंजर पुलिस काफी सतर्क थी, थाना क्षेत्र के सभी बाजारों व गांवों तक फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाये हुई थी. इसी क्रम में किंजर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सलेमपुर दमड़ीबिगहा गांव में दो संदिग्ध व्यक्ति देसी कट्टा अपने घर में रखे हुए हैं

By MINTU KUMAR | June 7, 2025 10:58 PM
an image

किंजर. बकरीद को लेकर किंजर पुलिस काफी सतर्क थी, थाना क्षेत्र के सभी बाजारों व गांवों तक फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाये हुई थी. इसी क्रम में किंजर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सलेमपुर दमड़ीबिगहा गांव में दो संदिग्ध व्यक्ति देसी कट्टा अपने घर में रखे हुए हैं व बड़ी घटना को अंजाम भी दे सकता है. इस सूचना के आधार पर किंजर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ग्राम में पहुंचकर सूचना के अनुसार उस घर की तलाशी शुरू कर दी, जिसमें घर के अंदर कमरे से दो कट्टा बरामद हुआ. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरा व्यक्ति गली एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अभियुक्त सर्विस सिंह उर्फ अवधेश कुमार पिता मुसाफिर यादव तथा फरार अभियुक्त विशाल कुमार पिता सर्विस सिंह उर्फ अवधेश कुमार दोनों बाप बेटा है. दोनों साकिन दमड़ी बिगहा सलेमपुर थाना किंजर जिला अरवल रहने वाला है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version