जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री अपनी यात्रा आरंभ करते हैं. कोर्ट हॉल्ट रेलवे को राजस्व देने में भी जहानाबाद और तारेगना के बाद तीसरे नंबर पर आता है. ऐसे में यहां यात्रियों की सुविधा के लिए जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए वह नहीं है. बीते दिन कोर्ट हॉल्ट पर हुए मिंटो शेड गिरने का हादसा के बाद रेलवे द्वारा सभी मिंटो शेड को तोड़कर हटा दिया गया और उसके स्थान पर करकट का अस्थायी शेड डाल दिया गया. ऐसे में करकट के शेड के नीचे बैठ कर ट्रेन का इंतजार करने में यात्रियों का बदन झुलस रहा है. जिले में तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. 41 डिग्री से अधिक अधिकतम तापमान पहुंच गया है. ऐसे में करकट के शेड के नीचे बैठ कर ट्रेन का इंतजार करना यात्रियों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है. कोर्ट हॉल्ट पर मिंटो शेड के स्थान पर दो छोटे-छोटे करकट का शेड बनाया गया है जो यात्रियों के लिए न तो पर्याप्त है और न ही यह राहत देने वाला ही है. हालांकि रेलवे द्वारा यात्रियों को मंगलमय यात्रा की कामना की जाती है लेकिन यहां पहुंचने वाले यात्री की यात्रा मंगलमय तभी होगी जब वे प्रतीक्षालय में बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें