जहानाबाद. जिले के तीन प्रखंड स्तरीय सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है जिसके कारण इन अस्पतालों में दुर्घटना में घायल होकर आने वाले और हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए सदर अस्पताल आना पड़ता है. जिले के सिकरिया पीएचसी, रेफरल अस्पताल घोसी और शकुराबाद सीएचसी में अभी तक एक्स-रे की मशीन नहीं लगायी गयी है जिसके कारण इन अस्पतालों में इलाज के लिए जाने वाले हड्डी रोग के मरीजों के अलावा विभिन्न दुर्घटनाओं में घायल होकर आने वाले मरीजों को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिलती है. जबकि दुर्घटना में घायल और हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक्स-रे बहुत जरूरी होता है.
संबंधित खबर
और खबरें