जहानाबाद. शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित वार्ड संख्या 24 में जलमीनार और बोरिंग होने के बावजूद उक्त वार्ड के लोगों के साथ-साथ आसपास के छह वार्डों के लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है. हाल यह है कि ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में ही सभी घरों में नल-जल का पानी नहीं पहुंचता है. ज्यादातर उन्हें घरों में नल-जल का पानी पहुंच पाता है जिन घरों में लोगों ने अपनी को खींचने के लिए मोटर लगा रखा है. अन्य घर के लोगों के यहां पानी नहीं गिरता है. जिन लोगों ने मोटर लगा रखा है. उनकी भी मजबूरी है, बगैर मोटर के वह नल-जल का पानी प्राप्त नहीं कर सकते हैं. ऐसे में ज्यादातर गरीब घरों के लोग नल-जल के पानी से वंचित हो रहे हैं. यह हाल तब है जब उक्त ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में ही जलमीनार बना हुआ है. इस जलमीनार की क्षमता 1 लाख गैलन की है. इसे ठाकुरबाड़ी के साथ-साथ आसपास के कई मुहल्ले में वाटर सप्लाई के लिए तैयार किया गया था. जलमीनार पर पानी चढ़ाने के लिए उसके बगल में ही मोटर पंप गड़ा है. ठाकुरबाड़ी का इलाका वार्ड संख्या 24 में आता है. जबकि इस जलमीनार और बोरिंग से वार्ड संख्या 24 के अलावा 19, 20, 21, 22, 23 और 25 में भी पानी की सप्लाई की जाती है. ठाकुरबाड़ी से उन मुहल्लों को सप्लाई देने तथा छठ पर्व में नदी में पानी भरने के लिए संस्कृत विद्यालय के निकट एक और मोटर पंप गाड़ा गया था. यह मोटर 2 साल पहले ही फेल हो चुका है जिसके कारण पानी की सप्लाई के साथ-साथ छत और अन्य पर्व के अवसर पर नदी में पानी भरने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा था जिसके कारण नदी के किनारे एक और बोरिंग की गयी है. यह बोरिंग 25 हॉर्स पावर के मोटर की है. इस बोरिंग के में पाइप को भी जलमीनार के सप्लाई वाले पाइप से जोड़ दिया गया है, बावजूद इसके बाढ़ संख्या 24 के सभी मुहल्ले में भी ठीक से पानी नहीं पहुंच पाता है. अन्य मुहल्ले और बड़ों की स्थिति तो और भी बदतर है.
संबंधित खबर
और खबरें