Jehanabad : महिला संवाद शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र करें निष्पादन : डीएम

डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सभी सीओ के साथ राजस्व, अतिक्रमण, परिमार्जन, लोक सेवाओं के अधिकार आदि से संबंधित विषयों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी.

By MINTU KUMAR | May 14, 2025 11:24 PM
an image

जहानाबाद नगर

. डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सभी सीओ के साथ राजस्व, अतिक्रमण, परिमार्जन, लोक सेवाओं के अधिकार आदि से संबंधित विषयों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. बैठक की शुरुआत में डीएम ने महिला संवाद शिविर में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. इसके बाद पूर्व बैठक के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. अप्रैल 2025 तक की प्रगति रिपोर्ट से स्पष्ट है कि राजस्व विभाग ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सराहनीय प्रदर्शन किया है. आधार सीडिंग में 2,94,700 सर्वेक्षणों में से 2,75,454 पूर्ण हुए, जो 93.47 प्रतिशत निष्पादन को दर्शाता है. काको अंचल ने 95.86 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. अभियान बसेरा-2 में भूमिहीन परिवारों के लिए चलायी जा रही योजना में कुल 2,395 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 1,721 परिवारों को आवासीय भूमि आवंटित की गयी. सदर, काको और मखदुमपुर अंचल में सर्वाधिक लाभार्थी चिन्हित हुए. ऑनलाइन म्यूटेशन में 1,29,472 में से 1,28,836 मामलों का निष्पादन करते हुए जिले ने 99.51 प्रतिशत सफलता प्राप्त की. हुलासगंज अंचल ने 102.55 प्रतिशत निष्पादन दर के साथ विशेष पहचान बनाई. परिमार्जन प्लस डिजिटाइज्ड जमाबंदी सुधार के तहत 10,377 में से 8,743 मामलों का निष्पादन हुआ. औसतन निष्पादन दर 84.25 प्रतिशत रही. डीएम ने इसे 90 प्रतिशत से ऊपर लाने का निर्देश दिया. राजस्व वसूली में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 1.01 करोड़ की वसूली की गई, जिसमें मखदुमपुर से 37.74 लाख और काको से 15.28 लाख की संग्रहण उल्लेखनीय है.

न्यायिक वादों की स्थिति में उच्च न्यायालय में विचाराधीन कुल 46 मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. एडीएम ब्रजेश कुमार ने कहा कि राजस्व प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे भूमि सुधार, डिजिटलीकरण, पारदर्शी आवंटन प्रणाली एवं राजस्व संग्रहण में जिला राज्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version