काको
. उसरी गांव में बीती रात एक घर का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी रजनीश कुमार शुक्रवार को अपने घर में ताला बंद कर सपरिवार एक गृहप्रवेश में शामिल होने अपने संबंधी के घर पटना चले गये थे जहां रात में चोर छत के सहारे उनके घर में प्रवेश कर घर का ताला तोड़कर घर में राखे गोदरेज तथा ट्रंक से गहने, कपड़े समेत अन्य कई कीमती सामानों की चोरी कर ली. चोरी का पता गृहस्वामी को तब लगा ज़ब वे गृहप्रवेश से रात्रि में ही अपने घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा पाया तथा घर के अंदर रखे सारा सामान को बिखरा पाया. घटना की सुचना रजनीश ने तुरंत डायल 112 की टीम को दी. जहां सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. मामले में भुक्तभोगी के द्वारा पाली थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिये आवेदन देकर मामले की छानबीन की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है