घोसी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित लिपिक संवर्ग के कर्मियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार से गुरुवार तक काला बिल्ला लगाकर विरोध किया जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए प्रधान लिपिक ने बताया कि पूर्व से निर्धारित पद एवं ग्रेड पे को संशोधित करने की मांग की जा रही है. सहायक ग्रेड पे 2800 लेवल 5, वरीय सहायक ग्रेड पे 4200 लेवल 6, प्रशाखा पदाधिकारी ग्रेड पे 4600 लेवल 7 एवं सहायक प्रसाशी पदाधिकारी (राजपत्रित ) ग्रेड पे 5400 लेवल 9 इन्हीं सब मांगों के अतिरिक्त अन्य मांगों को लेकर घोसी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिकों के द्वारा प्रखंड कार्यालय मुख्य द्वार पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन में प्रधान सहायक जयराज कुमार, सुजीत कुमार थे.
संबंधित खबर
और खबरें