Jehanabad : स्काउट-गाइड से प्रशिक्षित कैडेट्स की सूची कराएं उपलब्ध

बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड कार्यालय प्रकोष्ठ जिले में शुभम कुमार सहायक जिला संगठन आयुक्त की अध्यक्षता में दलनायक, कंपनी कमांडर, टोली नायक को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच के स्काउट-गाइड से प्रशिक्षित कैडेट्स की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया.

By MINTU KUMAR | May 12, 2025 10:45 PM
an image

जहानाबाद सदर/अरवल. बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड कार्यालय प्रकोष्ठ जिले में शुभम कुमार सहायक जिला संगठन आयुक्त की अध्यक्षता में दलनायक, कंपनी कमांडर, टोली नायक को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच के स्काउट-गाइड से प्रशिक्षित कैडेट्स की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया. इस संदर्भ में प्रखंडस्तरीय नोडल टीम का गठन किया गया है, जो जहानाबाद से मां तारा उच्च विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार व स्वतंत्र दल के स्काउट संजीत कुमार, रतनी फरीदपुर से रंजन राज और सत्य प्रकाश, मखदुमपुर से उच्च विद्यालय टेहटा से शिक्षिका कविता दत्ता और स्काउट गौतम कुमार, घोसी से सोनवा उच्च विद्यालय के शिक्षक राघवेंद्र कुमार, मोदनगंज से उच्च विद्यालय बंधुगंज की शिक्षिका प्रीति कुमारी, हुलासगंज से स्वतंत्र यूनिट के अमृता कुमारी, काको से शकील अहमद काकवी को प्रखंडस्तरीय नोडल नामित किया गया है. मौके पर उपस्थित हरिशंकर कुमार ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड के कैडेट देश सेवा के प्रति हमेशा सजग रहते हैं, इनको सैनिक प्रशिक्षण के लघु रूप में प्रशिक्षित किया जाता है, जिसमें प्राथमिक सहायता, गांठ -विद्या, सीपीआर, टेंट पिचिंग, स्टेचर बनाना इत्यादि जैसे आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं का अभ्यास कराया जाता है. जबकि कंपनी कमांडर खुशी कुमारी ने बताई कि आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव से वर्चुअल बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में राज्य सचिव के माध्यम से सभी संबंधित जिला संगठन आयुक्त को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच के वैसे युवा जो पूर्व में स्काउट और गाइड से प्रशिक्षित हो उनकी सूची दो दिनों के अंदर राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण देकर इनका उपयोग जनहित में लिया जा सके. वहीं अरवल बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड कार्यालय प्रकोष्ठ राजेश कुमार जिला संगठन आयुक्त की अध्यक्षता में दलनायक, कंपनी कमांडर, टोली नायक को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच के स्काउट-गाइड से प्रशिक्षित कैडेट्स की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version