Jehanabad : रोहनी नक्षत्र समाप्त, चार प्रतिशत किसानों ने खेत में डाला धान का बिचड़ा

25 मई से रोहिणी नक्षत्र का शुरुआत हो चुका है. किसान इसी खेतों में धान का बीज डालने के लिए खेत तैयार करने के साथ ही खरीफ फसल की खेती के लिए किसान तैयारी में जुटे हुए हैं,

By MINTU KUMAR | June 8, 2025 10:16 PM
feature

अरवल. 25 मई से रोहिणी नक्षत्र का शुरुआत हो चुका है. किसान इसी खेतों में धान का बीज डालने के लिए खेत तैयार करने के साथ ही खरीफ फसल की खेती के लिए किसान तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन क्षेत्र की नहरों में अब तक पानी नहीं आया. जिससे किसानों के चेहरे मायूस हैं. रोहिणी नक्षत्र चढ़ने को लेकर बिचड़ा डालने के लिए किसान खेत में मोटर या डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं. इस नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालने के लिए खेतों की जोताई पहले ही किसान कर चुके हैं. अच्छी खेती के लिए यह नक्षत्र किसानों के लिए वरदान माना जाता है. इस नक्षत्र में डाले गये बीज से अच्छी खेती के आसार बने रहते हैं. इस लिहाज से किसान खेती-बाड़ी के लिए खेतों की जोताई के बाद बिचड़ा डालने के लिए जुट गये है. यह नक्षत्र 15 दिनों का होता हैं. आठ जून को समाप्त हो गया. इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र शुरू होगा. जिले में धान की खेती 44 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि में किसान करते हैं. इसके चलते रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाता है. लेकिन, पानी की कमी के चलते अधिसंख्य किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बीज डालने से वंचित रह जाते हैं. बारिश होने के बाद ही बीज डाल पाते हैं. इस समय जिनके पास बोरिंग या सबमर्सिबल की व्यवस्था है, उन्हीं किसानों द्वारा धान का बीज डाला जा रहा है. धान की खेती करने के लिए किसान मोटर मशीन और अपने ट्रैक्टर की मरम्मत भी करा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version