जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के टेहटा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण कर संचालित दुकानों को हटाया गया. आरपीएफ की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची तथा रेलवे के जमीन को अतिक्रमण कर स्थायी और अस्थायी रूप से झोंपड़ी व दुकान बनाकर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया. इस दौरान करीब 100-150 स्थायी व अस्थायी दुकानों को ध्वस्त किया गया. जेसीबी की सहायता से रेलवे के जमीन में अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गयी कि अगर भविष्य में वे दोबारा अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जायेगा. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्व में ही अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दिया गया था कि रेल प्रशासन अतिक्रमण हटवाएगा. शनिवार को रेल प्रशासन आरपीएफ के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची तथा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे परिसर में किये गये स्थायी व अस्थायी निर्माण को ध्वस्त करते हुए रेलवे के जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया.
संबंधित खबर
और खबरें