घोसी. पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर पूर्व में छीनी गयी बाइक को भखरा मोड़ के समीप से रविवार को बाइक समेत नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल दिया है. गिरफ्तार आरोपित नगवां गांव निवासी व घोसी के प्रखंड प्रमुख के ससुर राजकिशोर यादव उर्फ गोरेलाल यादव बताया जाता है. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने एक व्यक्ति को मारपीट कर बंधक बनाने व उससे बाइक छीनने तथा पॉकेट से छह हजार रुपये नकद छीनने के मामले में नामजद आरोपित है. साथ ही गिरफ्तार आरोपित वारंटी भी है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें