कलेर. महेंदिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने नालंदा जिले के चंडी थाना में तैनात चालक सिपाही पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने महेंदिया थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोपी ने शादी और नौकरी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी सिपाही से अरवल पोस्ट ऑफिस में चौकीदार का फॉर्म भरते समय हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी. सिपाही ने नौकरी दिलाने का वादा किया. इसी बहाने वह महिला को नालंदा ले गया और वहां उसका यौन शोषण किया. फिर पटना और अरवल के अलग-अलग होटलों में भी कई बुलाया. सिपाही ने शादी का वादा किया था. अब वह शादी से मुकर गया है और संपर्क तोड़ने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि कांड संख्या 110/25 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें