Jehanabad : गर्मी को देखते हुए विभाग ने जारी किया अलर्ट

जिले में जारी भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिले में प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

By MINTU KUMAR | May 16, 2025 11:11 PM
an image

जहानाबाद

. जिले में जारी भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिले में प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान का पारा भी हर रोज चढ़ रहा है. जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया है. ऐसे में चिकित्सक लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दे रहे हैं. सिविल सर्जन कार्यालय से आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को हीट वेव और गर्मी से प्रभावित मरीजों की देखरेख और इलाज के लिए विशेष इंतजाम करने के लिए कहा गया है. ऐसे मरीजों के तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में 15 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया है. वहीं जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऐसे मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड बनाये गये हैं. हीट वेव ऑप्शन स्ट्रोक के मरीजों के इलाज के लिए उसे संबंधित सभी दवाएं और उपकरण अस्पतालों में उपलब्ध करा दिया गया है. जिले के सभी चिकित्सक, जीएनएम, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन को इससे निबटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. हिट वेव गर्मी से प्रभावित मरीजों के इलाज की मॉनिटरिंग के लिए सभी अस्पतालों को विशेष निर्देश दिये गये हैं, उन्हें प्रतिदिन अपने यहां आने वाले ऐसे मरीजों का पूरा बायोडाटा के साथ इलाज और उसकी स्थिति की प्रतिदिन की रिपोर्टिंग जिला मुख्यालय को करने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी को लेकर जारी अलर्ट में कहा गया है कि जितना हो सके जिले के लोग खुली धूप और गर्मी से बचें. बहुत जरूरी नहीं होने पर दोपहर में घर से बाहर न जाएं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर में घर से ना निकलने दें. रात में बच्चों को खाली पेट न सोने दे.

गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल : अगर बहुत जरूरी होने पर बाहर जाना ही पड़े तो कुछ बातों का ख्याल रख कर लू और सनस्ट्रोक से बचा जा सकता है. बाहर निकलने से पहले हल्का भोजन कर लें. न तो खाली पेट बाहर निकले और न ही अत्यधिक भोजन करके ढीला ढाला और सूती कपड़ा पहनकर ही बाहर निकले. काले कपड़े और काले वाहन में बाहर न निकाले. बाहर निकलते समय सिर पर टोपी या कपड़ा रख ले और छाता लेकर ही बाहर निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version