जहानाबाद सदर. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय सेना की वीरता पर तिरंगा यात्रा जिलाध्यक्ष इश्तियाक आजम व कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर के नेतृत्व में निकाला गया. तिरंगा यात्रा आंबेडकर चौक से होते हुए कारगिल चौक तक गया. कारगिल चौक पर उपस्थित लोगों को संभोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गये निर्दोष भारतीयों का बदला हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुस कर चुन-चुन कर आतंकवादियों को मारा उससे देश का सिर ऊंचा हुआ है. इसके लिए भारतीय सेना को सलाम करते हैं और इस लडाई में कांग्रेस पार्टी सेना एवं सरकार के साथ पूर्ण समर्थन के साथ खड़ा है. यात्रा में प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रभारी रामा कश्यप, पूर्व प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, वसीमुल हक रुस्तम, कामरान हुसैन, गौरीशंकर यादव, धर्मेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र ठाकुर, हेमंत कुमार, रामजी प्रशाद, प्रेम कुमार, कविता कुमारी, मंजु देवी, अबीद मजिद, शिवशंकर सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें