जहानाबाद नगर. मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण क्षेत्रीय योजना संबल के अंतर्गत कुल 22 ट्राइसाइकिलों का वितरण डीएम अलंकृता पाण्डेय द्वारा स्थानीय गांधी मैदान स्थित खेल भवन में किया गया. कार्यक्रम के दौरान डीएम ने लाभान्वित दिव्यांगजनों से संवाद किया और उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई बाधा नहीं है, बल्कि एक विशेष क्षमता है. सरकार का उद्देश्य है कि सभी दिव्यांगजन सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें और समाज की मुख्यधारा में भागीदार बनें. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्तियों तक योजना की जानकारी पहुंचे और कोई भी लाभार्थी इससे वंचित न रहे. सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग माला कुमारी के द्वारा बताया गया कि यह योजना उन दिव्यांगजनों के लिए है जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है. योजना के अंतर्गत ट्राइसाइकिल, बैसाखी, वॉकर, श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान किए जाते हैं. वैध दिव्यांगता प्रमाण पत्र या यूडीआईडी कार्ड,आय प्रमाणपत्र (वार्षिक आय एक लाख तक), आवासीय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो. योग्य लाभार्थी अपना आवेदन अपने प्रखंड कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय अथवा किसी अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें