जहानाबाद नगर
. डीएम द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण संस्थाओं तथा नगर क्षेत्र के जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा के लिए औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी सबसे पहले वन स्टॉप सेंटर सह महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने अधिवक्ता एवं परामर्शदाताओं से संचालित वादों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे परिवादियों के प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाए जो केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ हैं – उनके लिए गृह भ्रमण कर विधिक सहायता सुनिश्चित की जाए. साथ ही, परामर्शदाताओं को अपने-अपने दायित्वों का नियमित निर्वहन करने का निर्देश देते हुए कार्यालय में फाइलों के सुव्यवस्थित संधारण एवं स्वच्छता बनाये रखने पर बल दिया. उन्होंने जिला पालना घर का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां रह रहे बच्चों की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए – जैसे बच्चों के माता-पिता के आधार कार्ड एवं पहचान पत्र की प्रति सुरक्षित रखना, सीसीटीवी कैमरे का मोबाइल ऐक्सेस संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध कराना, ताकि बच्चों की सतत निगरानी हो सके. डीपीएम, महिला विकास निगम को निर्देशित किया कि बच्चों के अभिभावकों से समय-समय पर खान-पान, दवा एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है