Jehanabad : माधव नगर गली नंबर एक में सालों भर जाम रहता है नाली का पानी

शहरी क्षेत्र में बिहार शरीफ जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से होते माधव नगर गली नंबर एक में सालों भर नाली का गंदा पानी जमा रहता है.

By MINTU KUMAR | May 17, 2025 10:32 PM
an image

जहानाबाद. शहरी क्षेत्र में बिहार शरीफ जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से होते माधव नगर गली नंबर एक में सालों भर नाली का गंदा पानी जमा रहता है. यह हाल माधव नगर मुहल्ले के गली नंबर एक मुहाने पर साल के 12 महीने बना रहता है. गर्मी के दिनों में भी गली में जमा यह नाली का गंदा पानी नहीं सूखता है. बरसात के दिनों में तो स्थिति नारकीय हो जाती है. बरसात में गली में एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो जाता है. यह पानी माधव नगर मुहल्ले के भीतर तक प्रवेश कर जाता है जिसके कारण मुख्य सड़क से आने जाने वाले लोगों के अलावा अन्य लोग भी सालों पर परेशान रहते हैं. यह गली माधव नगर को बिहार शरीफ जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से जोड़ती है. इस मुहल्ले का यह हाल नाली के जाम रहने नाली का पानी मुख्य नाले में सही ढंग से नहीं निकलने तथा नाली का ढक्कन टूट जाने के कारण हुआ है. शहर के बस स्टैंड के ठीक बगल में और एक संभ्रांत मोहल्ला होने के बावजूद ऐसा लगता है कि यह किसी गांव का ऐसा टोला है जिस पर किसी विकास की रोशनी नहीं पड़ी है. मुहल्ले के लोगों द्वारा नगर परिषद से लेकर आला अधिकारियों तक गुहार लगाने के बावजूद इसकी स्थिति नहीं सुधरी है. बताया जाता है कि बिहारशरीफ जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तर की ओर नाले का निर्माण नहीं कराया गया है. दक्षिण की और नाले का निर्माण कराया गया है किंतु उस नाले का ढलान भी पूरब की ओर दरधा नदी की तरफ न होकर उसकी उल्टी दिशा स्टेशन की ओर है जिसके कारण उसका पानी नदी की ओर न जाकर उसकी उल्टी दिशा में बहता था जिसे रोकने के लिए लोगों ने कृषि फार्म के समीप नाले की दीवार को तोड़कर नाले के पानी को कृषि फार्म में डाइवर्ट किया गया है. माधव नगर और गली नंबर 1 का मुहल्ला सड़क से नीचा हो गया है इसके कारण भी गली से नाली का पानी सड़क के दूसरी ओर सही ढंग से नहीं जा पता है. इस मुहल्ले में दशको पूर्व पीसीसी और नाली का निर्माण कराया गया था. नाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है. पीसीसी टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुका है. नाली का ढक्कन टूट कर बिखर चुका है जिसके कारण इस मुहल्ले में फिर से पीसीसी और नाली निर्माण की जरूरत है. अगर बिहारशरीफ-जहानाबाद एनएच मुख्य सड़क के उत्तर की ओर एक नाले का निर्माण कराकर उसे दरधा नदी में मिला दिया जाए तो जलजमाव की समस्या दूर हो जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version