Jehanabad : हादसों को आमंत्रण दे रहा है खंभे पर लटकता बिजली का तार

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली के सुधार के लिए भले ही कई तरह का काम किया जा रहा है. लोग टोका फंसाकर बिजली की चोरी नहीं करें, उसके लिए विभाग द्वारा अब खास तौर पर शहरी क्षेत्र में अधिकतर जगहों पर कवर तार लगा दिया है तथा बिजली के खंभे पर बॉक्स लगा दिया है.

By MINTU KUMAR | April 30, 2025 11:03 PM
an image

जहानाबाद सदर. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली के सुधार के लिए भले ही कई तरह का काम किया जा रहा है. लोग टोका फंसाकर बिजली की चोरी नहीं करें, उसके लिए विभाग द्वारा अब खास तौर पर शहरी क्षेत्र में अधिकतर जगहों पर कवर तार लगा दिया है तथा बिजली के खंभे पर बॉक्स लगा दिया है. उपभोक्ताओं को बॉक्स में ही बिजली के तार को जोड़कर घरों तक कनेक्शन भेज दिया जा रहा है, इसके बावजूद भी उपभोक्ता बिजली के खंभे पर अभी भी बेतरतीब ढंग से बिजली के तार ताने रहते हैं जिसकी वजह से हादसा होने की संभावना बनी रहती है. उपभोक्ताओं द्वारा किस तरह से बिजली के खंभे पर तार ताना गया है, इसका जीता-जागता उदाहरण शहर के भीड़-भाड़ वाला इलाका अरवल मोड़ पर बिजली के खंभा को देखने से पता लग जाता है. अरवल मोड़ पर सड़क की दाई ओर बिजली के खंभा पर इस तरह से बिजली का तार ताना हुआ है, लगता है कि जाल बना हुआ है. थोड़ी सी भी हवा चलने पर तार हिलने लगता है और टूट कर नीचे गिरने की हमेशा संभावना भी बनी रहती है, भीड़-भाड़ वाले इलाके में अगर तार टूट कर गिरती है तो बड़ी हादसा भी घटित हो सकती है. शॉर्टसर्किट से हो रही आगजनी : बिजली के तार के शॉर्टसर्किट से जिले में आधा दर्जन जगहों पर आगजनी की घटना घटित हो चुकी है. नगर परिषद के महमदपुर गांव में बिजली के तार तानने की वजह से ही गेहूं के खेत में आग लगी थी जिसमें दो किसानों का गेहूं जलकर राख हो गया था. अन्य जगहों पर भी बिजली के तार गिरने की वजह से आगजनी की घटना घटित हो चुकी है, इसके बावजूद भी उपभोक्ता अभी भी बिजली के खंभे पर बिजली के तार को बॉक्स में सही ढंग से बिजली के तार लगाने के बजाय बेतरतीब ढंग से फंसा दे रहे हैं जिसकी वजह से हादसा होने की संभावना बनी रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version