Jehanabad : समाजसेवी के निधन पर गायत्री परिवार ने शांति पाठ व पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 209वें रविवार को सदर प्रखंड के अमैन ग्राम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सह गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | June 1, 2025 10:35 PM
an image

जहानाबाद नगर. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 209वें रविवार को सदर प्रखंड के अमैन ग्राम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सह गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र व विशेष वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन तथा शांति पाठ का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अमैन निवासी समाजसेवी राधेश्याम शर्मा के स्वर्गवास गमन के बाद उनके श्रद्धांजलि स्वरुप समर्पित रहा. गायत्री परिवार के जिला संयोजक रंगेश कुमार, व्यवस्थापक कौशल कुमार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम गायत्री महामंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के साथ विधिवत पूजन हवन और शांति पाठ भी किया गया. उसके बाद उनकी स्मृति में लगभग 50 से अधिक फलदार पौधों का पूजन कर पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर उपस्थित गायत्री परिवार के सुनील कुमार, धीरज कुमार, श्यामनारायण कुमार, मनोज कुमार मनीष, आर्यन राज, विनोद कुमार, डॉ रंजीत, अमरनाथ सिंह, आलोक कुमार, शिक्षक मनीष कुमार, पूर्व मुखिया नरेश प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार, पूर्व सरपंच रामभरोसा शर्मा समेत समाज के कई प्रमुख लोग का नाम शामिल हुए. मौके पर उपस्थित सतीश के सिंह ने कहा कि पेड़ पौधा समस्त जीवों का जीवनदायनी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version