जहानाबाद नगर
. 27 मई को विशेष निगरानी इकाई द्वारा रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के हेड क्लर्क को रंगेहाथ पकड़ा गया था. रिश्वत लेते पकड़ा गया हेड क्लर्क को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक द्वारा निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में जेल से छूटने के बाद उसका मुख्यालय आरडीडी कार्यालय गया बनाया गया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर आरडीसी द्वारा उसे निलंबित किया गया है. मालूम हो की शिक्षा विभाग का हेड क्लर्क लक्ष्मण यादव एक शिक्षक से बकाया वेतन तथा पीएफ की राशि भुगतान के एवज में रिश्वत लेते हैं विशेष निगरानी इकाई द्वारा पकड़ा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है