जहानाबाद नगर. अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में नये सचिव डॉ नरेंद्र कुमार सिंह का स्वागत किया गया. इस अवसर पर पूर्व सचिव प्रो जगन्नाथ सिंह उपस्थित रहे जिन्हें महाविद्यालय परिवार ने उनके काल खंड को याद करते हुए सम्मानित किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह ने पूर्व सचिव के कार्यपद्धति, महाविद्यालय के प्रति निष्ठा, समर्पण और अनुशासन का सकारात्मक प्रभाव का जिक्र किया. ये मानवीय दृष्टि के साथ कर्मचारियों को रखा और सहयोग किया. पूर्व सचिव के अस्वस्थ रहने तथा बुजुर्ग होने से महाविद्यालय असहज महसूस तो नहीं कर रहा था, लेकिन उनके द्वारा बार-बार नया सचिव बनाने के आग्रह से नये सचिव के विकल्प के रूप चुनाव मुश्किल था, लेकिन शिक्षाविद् सदस्य के रूप में डॉ नरेंद्र कुमार सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान एसएन सिन्हा काॅलेज का आगमन हमें चिंता मुक्त कर दिया. डॉ नरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि महाविद्यालय की मर्यादाएं और आदर्शों को संरक्षित करते हुए शैक्षिक गतिविधियों को तेज किया जायेगा. मौके पर प्रो शिवशंकर सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, डॉ अखिलेश पाण्डेय, डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह द्व्य, शिवप्रकाश सिंह, अभय कुमार सिंह बड़ा बाबू, रिंकू सिंह, सत्येन्द्र कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें